representative image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। जिला वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल को सूचना मिली कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है जिसके बाद उन्होंने हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन दिया और अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी।
बुधवार को वन क्षेत्राधिकार मुकेश चंद कांडपाल अपनी टीम के साथ गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे और सूचना को स्टीक मानकर उन्होंने स्याना रोड और शाहपुर रोड पर आरा मशीनों पर छापामार कार्रवाई की जहां अवैध तरीके से ट्रॉली मशीन चलती पाई गई। रेंजर के नेतृत्व में आरा मशीनों को सील कर दिया और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी थी। मुकेश चंद्रकांडपाल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996