हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वन विभाग हापुड़ द्वारा काकोरी काण्ड की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित बदनौली विद्युत ग्रह जनपद हापुड में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कचनार, मालाबार नीम, अर्जुन, आंवला, गुलमोहर आदि के 200 पौधों का रोपण मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, वर्ल्ड एवरेस्ट स्कूल के प्रधानाचार्य जीत सिंह, हापुड़ वन प्रभाग हापुड़ के अपर सांख्यिकी अधिकारी विरेन्द्र सिंह, हापुड़ वन प्रभाग प्रधान सहायक अजय कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान बदनौली रामपाल द्वारा कराया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी हापुड़ मुकेशचन्द्र काण्डपाल द्वारा मौके पर उपस्थित 25 विद्यार्थियों व ग्राम प्रधान व स्थानीय निवासियों को काकोरी काण्ड के बारे में संक्षिप्त में बताया गया और बताया गया कि हमें अपने देश के वीर जवानों को याद करते हुए देश की पूर्ण ईमानदारी से सच्ची सेवा करनी चाहिए व उनकी याद में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रह सके। वन विभाग के स्टाफ गौरव कुमार गर्ग वन दरोगा, अनुज जोशी वन दरोगा, राहुल सिंह वन रक्षक, सरिता भट्ट वन रक्षक आदित्य, भारत, नितेष एवं पारस भी मौके पर उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700