हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के दत्तियाना गांव से उद्गम हुई नीम नदी के लिए लोक भारती ने ग्राम-ग्राम जाकर नीम नदी संसद का गठन करके ग्राम के युवा व बुजुर्गों को जोड़कर गुरुवार से कार्य शुरू कर दिया है। सिंभावली ब्लॉक के हिम्मतपुर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सुभाष प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों को इस समिति का सदस्य व चंद्रपाल को संयोजक बनाया गया। गांव के युवाओं ने कहा कि गंगा की सहायक नदी नीम नदी का हमारे गांव से होकर जाना हमारे लिए परम सौभाग्य का विषय है। कई दिनों से हम इसके विषय में समाचार पत्रों में पढ़ रहे थे लेकिन हमारा भी इसमें सक्रिय सहयोग करने का मानस था। परंतु हमें यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हम नीम नदी के लिए कर क्या सकते हैं। लोक भारती के माध्यम से सभी ग्रामवासियों ने नदी के पुनरुद्धार के लिए लोक भारती मॉडल को अपनाने का प्रण लिया।
लोकभारती नीम नदी ही नहीं वरन प्रदेश की अनेकों नदियों पर कार्य कर रही है जिस पर क्षेत्रीय जनता का सहयोग लगातार मिल रहा है। हापुड़ जनपद में तो मानो समस्त ग्रामीण कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान कर रहे हैं। शीघ्र ही वन विभाग के साथ मिलकर नदी पर वृक्षारोपण का कार्य ग्रामीणों के द्वारा संपन्न करने की कार्य योजना बन रही है ।इस अवसर पर लोक भारती के हापुड़ के प्रमुख मूलचंद आर्य ,जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख हापुड़ सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ने भी अपने विचारों से ग्रामीणों को अवगत कराया व नीम नदी को गांव की जीवन रेखा बनाने का आव्हान किया।
Hungry Hippiee लाए हैं अनलिमिटेड खाने का खास ऑफर: