हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में शुक्रवार की देर शाम पूर्व प्रधान को मस्जिद में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मस्जिद में मौलाना रखने को लेकर ग्रामीणों तथा समिति में विरोध दिख रहा है। मारपीट के दौरान पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा के पूर्व प्रधान शहाबुद्दीन के अनुसार जब वह मस्जिद में थे तो कुछ युवक आए और जान से मारने की नियत से मस्जिद में घुस गए। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। इस दौरान घायल हुए पूर्व प्रधान को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950