हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से छूटने के बाद पहली बार जनपद हापुड़ पहुंचे। धौलाना में स्थित अपने पैतृक गांव फगौता पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गांव पहुंचने पर मनीष सिसोदिया ने देवी-देवताओं तथा चामड़ माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पैतृक गांव जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील में स्थित है। रविवार को वह अपने गांव पहुंचे जहां उनका ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चामड़ माता तथा देवी-देवताओं की पूजा की।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586