हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने शनिवार को सरकार का ध्यान क्षेत्र की समस्याओं की ओर खींचा और कहा कि जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार जल्द से जल्द मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत लोगों की समस्याओं को दूर कराएं। गजराज सिंह ने शनिवार की दोपहर अपने सोशल मीडिया पर एक लाइव कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से तीन समस्याओं को गिनाया।
गजराज सिंह ने कहा कि जिधर भी निकलो चारों तरफ की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में सरकार की करनी और कथनी में काफी अंतर है। गजराज सिंह ने दूसरी समस्या को गिनाते हुए कहा कि हापुड़ से धौलाना के रोड पर सात साल पहले एक नाले के ऊपर पुल का निर्माण हुआ था। यह निर्माण उन्होंने ही कराया था लेकिन जब वह वहां से गुजरे तो देखा कि पुल की रेलिंग टूटी हुई है जिसकी वजह से कभी भी हादसा हो सकता है। दो तहसीलों को जोड़ने वाली यह रोड मुख्य मार्गों में से एक है। ऐसे में विभाग को मामले में कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त रेलिंग को दुरुस्त करना चाहिए।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने चितौली मार्ग की बदहाल अवस्था को भी उठाया और कहा कि इस मार्ग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय है। रजिस्ट्रार ऑफिस है जहां से लाखों रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होता है लेकिन जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण यह मार्ग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त है। सरकार को मामले में ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करना चाहिए जिससे आम लोगों को राहत मिले।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130