हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में नेशनल हाईवे स्थित गंगा पुल के पास सोमवार को एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने का मामला सामने आया है। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला भी जाम में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप गाड़ी को साइड कराकर जाम को सुचारु कराया।
आपको बता दें कि मुरादाबाद निवासी इकराम पिकअप गाड़ी में सवार होकर दिल्ली की ओर माल लाने जा रहा था। जैसे ही पिकअप गाड़ी नेशनल हाईवे स्थित गंगा पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि कोई भी अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इसी दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला भी रुक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप गाड़ी को हटवाकर यातायात चालू करवाया। पिकअप गाड़ी में बैठे मुरादाबाद निवासी ड्राइवर इकराम और अमजद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132