हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर सीट से कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके है गजराज सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष पंडित दिनेश शर्मा, विजय गोयल आदि ने मुलाकात की। मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिससे सियासी गलियारे में हलचल मच गई है।
बता दें कि हापुड़ सदर सीट से गजराज सिंह कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके हैं। चुनाव से पहले उनकी रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात करना शहर की राजनीति में ऊफान लाने वाला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह रालोद का दामन थाम चुके हैं जिससे रालोद के भावी प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है। रालोद और सपा गठबंधन कर चुकी है। टिकट के दावेदारों की में एक और नाम जुड़ गया है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811

