गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक ने बृजघाट से उठाई कांवड़
हापुड सीमन (ehapurnews.com): श्रावण मास के तृतीय सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के पूर्व विधायक कमर मलिक ने सोमवार की सुबह बृजघाट गंगा तट से जल उठाकर पैदल ही अपने समर्थकों के साथ गढ़मुक्तेश्वर के लिए चले।पूर्व विधायक ने गढ़मुक्तेश्वर में स्थित नक्का कुआँ में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और समाज व देश में सुख समृध्दि की कामना की।विधायक ने रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बता दे कि पूर्व विधायक गत कई साल से सावन माह में बृजघाट से पैदल ही गंगा जल लाकर मुक्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते है।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586