हापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक,एक बाइक चैसिस व दो चाकू बरामद किए हंै। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि ईदगाह रोड पर पुलिस रात वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो चाकू बरामद किए और पूछताछ पर आरोपियों ने अपना धंधा बाइक चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपी हापुड़ की मजीदपुरा कालोनी का जावेद व ईदगाह रोड का शादाब है। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी कर जावेद के घर में छिपा देते है और फिर नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते है। पुलिस ने जावेद के घर छापा मार कर तीन बाइक व एक बाइक की चेसिस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-07 12:06:08.