हापुड़ से नैमिषारण की चार दिवसीय यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री राधाकृष्ण संकीर्तन मंडल न चार दिवसीय नैमिषारण व 84 कोस यात्रा का आयोजन किया है। यह यात्रा 29 नवम्बर को हापुड़ से नैमिषारण के लिए प्रस्थान करेगी औऱ 2 दिसम्बर की रात तक वापिस लौट आएगी।
इस अवधि में नैमिषारण दर्शन, वाहनों से 48 कोस भ्रमण, गोला गोकर्णनाथ छोटा काशी दर्शन होंगे। प्रति यात्री से सहयोग शुल्क नौ हजार रुपए निश्चित किया गया है। इस अवधि में भोजन, आवास, नाश्ता आदि की व्यवस्था मंडल करेगा। विस्तृत विवरण के लिए देंखे मंडल द्वारा जारी कार्यक्रम।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996