हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा-देहरा के बीच यूपीएसआईडीसी में बुधवार को एक कैंटीन पर खाना खा रहे मज़दूरों पर कैंटर चढ़ गया। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कैंटर को पीछे किया और मजदूरों को बाहर निकाला जिनमें से चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। चार मृतकों में से दो की शिनाख्त अरुण पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी गांगूपुरा थाना जैथरा एटा, 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र कृष्ण देव निवासी कुंवरपुर थाना सहावर कासगंज के रूप में हुई है जबकि अन्य दो की शिनाख्त का प्रयास जारी है। सड़क हादसे के दौरान शिवकुमार, सुधीर तथा सचिन घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।
मामला बुधवार की रात करीब दस बजे का है जब एक आईसर कैंटर ढाबे में घुस गया। जहां खाना खा रहे मजदूरों को कैंटर ने कुचल दिया। आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर इस ढाबे पर खाना खाने आते हैं। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि बेकाबू कैंटर की भिड़ंत से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार वरुण मिश्रा, धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिनमें से दो की शिनाख्त का प्रयास जारी है।