चार परिवार मतभेद दूर कर साथ रहने को हुए राजी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): परिवार परामर्श केंद्र के अथक प्रयास से चार परिवार फिर से एक साथ रहने को हुए राजी और मतभेद हुए समाप्त। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ ने सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे 04 परिवारों को पुनः मिलवाया। पति-पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को बचाकर फिर साथ रहेंगे।चारो परिवार मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए हुए राजी खुशी लौटी परिवार में।परिवारों केन्द्र के प्रति आभार जताया है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763