चार जुआरी दबोचे गये
हापुड सीमन (EHAPURNEWS.COM): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते समय चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 1200 रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।आरोपी गांव असौडा के आमिर ,नितिन ,अनस व लोकेश है।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010