हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की देवलोक कॉलोनी के रहने वाले यतीश कुमार समेत चार को लखनऊ पुलिस ने फर्जी अभिलेखों से सस्ती दर पर जमीन बेचने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप है कि यह दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचते थे और ठगी करते थे। जालसाजों ने भूमि इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी भी बनाई हुई थी।
लखनऊ के डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि हापुड़ के देवलोक कॉलोनी निवासी यतीश कुमार, हरदोई के अतरौली निवासी श्रीकांत गुप्ता, बरेली के प्रेम नगर बाग गुद्दड़ निवासी शिवम सक्सेना और किला कुतुबपुर बानखाना निवासी अक्षित सक्सेना भोले भाले लोगों को फंसा कर जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें भेजते थे और रुपए ऐंठते थे।
विवेक खंड निवासी अंजू गुप्ता ने शिवम और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिन्होंने अंजू को हिंद नगर में 950 वर्ग फीट का प्लॉट यह कह कर दिखाया था कि प्लॉट श्रीकांत गुप्ता और रोहित पांडे उर्फ पिंटू का है। जमीन का सौदा सात लाख रुपए में तय हुआ। अंजू से जमीन के साढ़े चार लाख रुपए ले लिए जबकि जमीन के मालिक माता प्रसाद और अमित कुमार थे।
श्रीकांत और रोहित पांडे ने जमीन मालिक के नाम से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेच दी थी। अंजू को जब सच्चाई का पता चला तो उसने विरोध किया जिसके बाद आरोपियों ने अंजू को रिवाल्वर निकाल कर धमकाया। अंजू ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457