हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा थाने के चार टाप-10 अपराधियों (चारो हिस्ट्रीशीटर) को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों में से वर्तमान में 02 जिला बदर हैं।
(1). मुकदमा अपराध सं0 196/2024 घारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बन्टी
(2). मुकदमा अपराध सं0 197/2024 घारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 बनाम बाँबी उर्फ बाबिन्दर
(3.) मुकदमा अपराध सं0 198/2024 घारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गोलू उर्फ गौरव
(4.) मुकदमा अपराध सं0 199/2024 घारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 बनाम चीनू उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर माo न्यायालय भेजा भेजा गया। इनका आपराधिक इतिहास निम्न है:
( 1). बन्टी पुत्र राजवीर निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ जिला हापुड (HS-67A) ( इनके विरुद्ध 13 मुकदमे पंजीकृत है )
(2). गोलू उर्फ गौरव पुत्र ऐशवीर निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ जिला हापुड (HS-66A व जिलाबदर) (इनके विरुद्ध 12 मुकदमे पंजीकृत है )
( 3). सचिन उर्फ चीनू पुत्र शौवीर सिंह निवासी ग्राम बछलौता थाना बाबूगढ जिला हापुड (HS-33A व जिलाबदर) (इनके विरुद्ध 8 मुकदमे पंजीकृत है )
( 4) .बोबी उर्फ बोबिन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गढी होशियारपुर थाना बाबूगढ जिला हापुड (HA-19A)
(इनके विरुद्ध 30 मुकदमे पंजीकृत है )
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132