हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर(ehapur news.com): थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अन्तर्गत पटना मुरादपुर बिजली घर के पास मंगलवार की भोर में प्लास्टिक के एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गई तीन कैंटर व एक मजदा गाड़ी तथा कूलर, फ्रिज, इनवर्टर सहित प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया।आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें मीलों दूर से देखी गई। आग से गोदाम की टीन व एंगल की छत पिघल कर लटक गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात निवासी सभासद फिरोज मलिक के भाई आरिफ मलिक पुत्र रफीक अहमद का प्लास्टिक का गोदाम पटना मुरादपुर बिजली घर के पास है। आरिफ मलिक सोमवार की शाम 7:00 बजे अपने गोदाम पर गार्ड यासीन और अहमद अली को ड्यूटी पर छोड़ कर गया था। गार्ड गहरी नींद में सो रहे थे कि मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे करीब शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई।प्लास्टिक पर गिरी आग की चिंगारी ने देखते ही देखते विराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।आग के भयंकर व विकराल रूप को देखकर गार्डो की नींद टूट गई और उन्होंने गोदाम में आग लगने की सूचना फोन पर आरिफ को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरिफ ने दमकल विभाग को सूचित किया l आनन-फानन में दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया l आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण देखने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और ग्रामीणों ने भी गोदाम के पास ट्यूबेल से बाल्टी के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया सूचना पाकर तारापुर देहात प्रभारी आशीष पुंडीर पुलिस बल के साथ हाईवे 4 पेट्रोलिंग गाड़ी को घटनास्थल पर साथ लेकर पहुंचे।आग से चार वाहन,प्लास्टिक का स्टाक,छत,कूलर ,फ्रीज आदि सामान जल कर राख हो गया।आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।