हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के कोटला सादात में एक चार साल का मासूम मंगलवार को बोरवेल में गिर गया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम हापुड़ सुनीता सिंह तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी और एनडीआरएफ गाजियाबाद को मामले से अवगत कराया। फिलहाल चार वर्षीय बालक को निकालने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोटला सादात में एक चार वर्षीय बालक अचानक एक बोरवेल में जा गिरा जिसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बच्चे को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम को गाजियाबाद से बुलाया गया है।
बच्चे का नाम माऊ उर्फ माविया पुत्र मोहसीन है। बताया जा रहा है कि यह बालक सुनने में असमर्थ है जोकि खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार आज से 35 साल पहले नगर पालिका द्वारा कुआं खोदा गया लेकिन 10 वर्षों से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है और बोरवेल का मुंह लापरवाहों ने खुला छोड़ दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अपर जिलाधिकारी, पुलिस महकमा तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन की मदद से बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।
अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123