रक्षाबंधन पर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं एवं बहनों को इस बार भी निःशुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। उन्होंने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निःशुल्क करने का आदेश दिया है। प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार से शासनादेश जारी कर दिया गया है।