हापुड़ सीमन सुरेश जैन(ehapurnews.com):श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड़ में निशुल्क पक्षी औषधालय में घायल एवं बीमार पक्षियों का निशुल्क उपचार किया जाता है।शुक्रवार को एक घायल कबूतर को औषधालय में लाकर उसका उपचार किया जा रहा है। समाज के आर्थिक सहयोग से संचालित इस औषधालय में एक मोटरसाइकिल एम्बूलैंस के द्वारा नगर में किसी भी घायल अथवा बीमार पक्षी की सूचना मिलने पर उसे औषधालय लाकर उसका निशुल्क उपचार किया जाता है। जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार ने बताया कि नगर में किसी भी घायल या बीमार पक्षी की सूचना औषधालय के मोबाइल नंबर पर दे। औषधालय की मोटरसाइकिल एम्बूलैंस उसे औषधालय लाकर उसका निशुल्क उपचार किया जाएगा।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
