अधिवक्ता महासम्मेलन के दौरान फ्रीगंज रोड की दुकानें बंद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक माह पहले वकीलों पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में आयोजित अधिवक्ता महासम्मेलन के दौरान हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे औऱ उन पर ताले लटके रहे। हापुड़ के कालेजों व स्कूलों में भी शुक्रवार को अवकाश रहा। ठेलों पर खाद्य पदार्थ, फल व चाट बेचने वाले भी नदारत रहे। राहगीरों की आवाजाही भी कम नजर आई।
महासम्मेलन में अधिवक्ताओं का पहुंचना शुरु हो गया है और प्रदेश के सभी जनपदों से वकील हापुड़ पहुंच रहे है और शाम तक सम्मेलन चलेगा जिसमें आंदोलन के अगले कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। वकीलों की मांग है कि लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस वालों को निलम्बित किया जाए और वकीलों पर दर्ज मुकद्दमे वापिस लिए जाएं।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में हापुड़ के चौराहों व मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सीओ हापुड़ स्तुति सिंह स्थिति पर कड़ी नजर रखे है और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457