शराब न मिलने पर दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने 29 अप्रैल को गांव देहरा के रजवाहे से मिले देवेंद्र की हत्या का भेद खोल दिया है। पुलिस ने देवेंद्र की हत्या के आरोप में उसके ही दो दोस्तों को गिफ्तार कर लिया। देवेंद्र की हत्या दोस्तों को शराब न पिलाने के कारण की गई थी। पुलिस ने हत्या आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की टीशर्ट व चप्पल बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि 29 अप्रैल को धौलाना पुलिस ने गांव देहरा के रजवाहे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान थाना पिलखुवा के गांव गालंद के देवेंद्र के रुप में की गई थी। मृतक के भाई ने थाना धौलाना में गांव गालंद के नरेश व राहुल को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया था। थाना धौलाना पुलिस ने रविवार को गश्त को दौरान करनपुरजट गेट के पास से हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या आरोपी गांव गालंद के नरेश तोमर, राहुल तोमर है। पूछताछ के दौरान हत्या आरोपियों ने बताया कि मृतक देवेंद्र हमेशा उनकी शराब पीता था और कभी उन्हें शराब नहीं पिलाता था। 28 अप्रैल की रात को वे देवेद्र को सबक सीखाने के उद्देश्य से शराब पिलाने के बहाने जंगल में ले गए और देवेंद्र ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। आरोपियों ने देवेंद्र को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव देहरा के रजवाहे में फैंक दिया। पुलिस ने मृतक के हत्या आरोपी दोनों दोस्तों को जेल भेज दिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
बसपा की प्रत्याशी पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह का वादा, प्रतिदिन होगी नगर पालिका में जनसुनवाई