हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में यूपी बार काउंसिल की ओर से प्रदेश में सोमवार से अधिवक्ता तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया गया है। अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के मामले में उचित कार्रवाई न होने से वकीलों में बेहद नाराजगी है जिसके चलते यूपी बार काउंसिल ने हड़ताल का आह्वान किया है। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गॉड ने बताया कि शनिवार को यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारी ने एक वर्चुअल बैठक की जिसमें तीन दिवसीय हड़ताल का फैसला लिया गया। अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। साथ ही बता दें कि 5 सितंबर को कचहरी प्रांगण में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला भी फूंका जाएगा।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504