श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर फल, फूल, दूध हुए महंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को जन्माष्टमी पर्व की धूम मची रही। मदिंरों को सजाया गया और घर-घर कान्हा के दरबार को फूलों से सजाया गया। परिवारों में बुजुर्गों ने व्रत रखा।
श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के कारण बाजारों में तेजी देखी गई। पूजन सामग्री, कान्हा की श्रृंगार सामग्री, फूलों व फलों में तेजा दिखाई दी। आम दिनों में बिकने वाली गेंदे के फूल की 20 रुपए वाली माला 40 रुपए में बिकी। केला व सेब तथ अमरुद के भाव भी 20 प्रतिशत महंगे बोले गए। बढ़िया केला 80 रुपए दर्जन, सेब 150 रुपए किलो, अमरुद 100 रुपए किलो बिका। मखाना खीर में प्रयुक्त होने वाले दूध की मारामारी रही। लोगों को उपयोग से कम दूध मिला और वह भी 10 रुपए लीटर महंगा।