बिजली अव्यवस्था से खफा उद्यमी एसई से मिले
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड में बिजली अव्यवस्था से खफा उद्यमी शुक्रवार को अधीक्षण अभियन्ता यू के सिंह से मिले।
हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता व उद्यमी विजय अग्रवाल आदि ने हापुड़ की बिगड़ती विद्युत व्यवस्था पर उन्हें बतया कि हापुड की लाईट की स्थिति बहुत रवराब हो चुकी है। हर मिनट मे लाईट ट्रिप लेती है ऐसे मे फ़ैक्टरी चलाना मुश्किल हो गया है। दूसरा जो 33 हजार के तार मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड पर आ रहे है वह हटने चाहिए व दिल्ली रोड पर इनडृस्टीज फ़ीडर की माँग की। साथ ही कहा कि अगर शीघ्र हापुड की बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई उद्यमी फ़ैक्टरी की चाबी आपको सोप देंगे व फ़ैक्टरी बन्द कर देगे क्योंकि पिछले नो बषँ में पहली बार इतनी विधुत व्यवस्था रवराब हुई है।उद्यमी आश्वासन लेकर लौट गये।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950