Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के छह गांवों में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में उन गांव का चयन किया जाएगा जहां अंत्येष्टि स्थल नहीं है जबकि दूसरे चरण में ऐसे गांव चयनित किए जाएंगे जहां अंत्येष्टि स्थल तो है लेकिन वहां टीन शेड आदि की व्यवस्था नहीं है। करीब 25 लाख रुपए की लागत से एक अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होगा।
अभी भी देहात क्षेत्रों में कई गांव ऐसे हैं जहां अंत्येष्टि स्थल नहीं है जिसके कारण अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को काफी समस्या आती है। ऐसे में सरकार ने ब्लॉकों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे हैं जहां पहले चरण के तहत अंत्येष्टि स्थल बनाए जाएंगे। प्रस्ताव को डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी में रखा जाएगा इसके पश्चात गांव का चयन कर निर्माण कराया जाएगा।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT