हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव चिल्ली के जंगल में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में चल रहे जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से चार जुआरियों को धर दबोचा जबकि अन्य लोग अपने-अपने वाहन छोडकर भाग खड़े हुए।
पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे व जुए के ठिकाने से 18,000/- रुपये नकदी एवं आठ मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।जुए के इस ठिकाने पर लोग जुआ खेलने अपने वाहनों से पहुंचते थे।पकड़े गए आरोपी हापुड के मौहल्ला भंडापट्टी का अकरम,कोटला सादात का भीम उर्फ फरमान, सोटावली का गोपाल व मोती कालोनी का अनीस है।अन्य जुआरियों को पुलिस खोज रही है।