हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड स्थित ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या रेशू गोयल तथा निदेशक तनु गोयल द्वारा गणेश जी की आरती द्वारा किया गया। सारा माहौल गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया से गुंजायमान हो उठा। मोदक व लड्डू आदि का भोग लगाया गया। गणेशोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांच और छह की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। गणेश वंदना ने सबके दिलों को मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य को भी सभी के द्वारा सराहा गया। भगवान गणेश के भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर प्री प्राइमरी के बच्चों को विभिन्न प्रकार की क्राफ्ट गतिविधियाँ करवाई गई। जैसे नर्सरी के बच्चों को कागज से मुषकराज बनाना, एल के जी के छात्रों को थर्माकोल के गिलास पर भगवान गणेश बनाना तथा यूकेजी के बच्चों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को सजाना। बच्चों को गणेश चतुर्थी के महत्व और इतिहास संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या रेशू गोयल ने बताया कि प्रत्येक शुभ कार्य में भगवान गणेश को प्रणाम करना शुभ माना जाता है तथा भगवान गणेश हमारे सारे विघ्नों को हर लेते हैं। अतः उनको विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं में प्रसाद वितरण द्वारा किया गया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606