
वर्ष-2024 के अंत तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ होकर मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अफसरों को चालू वर्ष-2024 के दिसम्बर तक गंगा एक्सप्रेसवे को पूरा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश गुरुवार को औद्योगिक विकास विभाग व संबंधित प्राधिकरणों के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे प्रत्येक दशा में इस साल दिसंबर तक आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें, ताकि प्रयागराज कुंभ 2025 में श्रद्धालु गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि यह गोरखपुर, संतकबीर नगर और अम्बेडकरनगर के लिए शानदार कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586