हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। शनिवार की रात तक गंगा का जलस्तर 43 सेंटीमीटर से अधिक की बढ़ोतरी के साथ समुद्र तल से 197.39 मीटर पर पहुंच गया जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। गढ़ खादर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से अस्थायी घाट भी डूबने लगे हैं।
पहाड़ों व स्थानीय क्षेत्र में हो रही बारिश के साथ-साथ बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। प्रशासन ने खाद्य क्षेत्र के गांव गढ़ावली, लठीरा, रामपुर न्यामतपुर, नयाबांस आदि गांव में बाढ़ राहत चौकी स्थापित कर दी हैं। यदि बाढ़ की स्थिति बनती है तो खादर क्षेत्र के कई गांव का संपर्क टूट जाएगा। साथ ही फसल भी चौपट होने की कगार पर है।