गैंगस्टर के करोड़ों रुपए के प्लाट जब्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना पुलिस ने गांव अकडौली के गैंगस्टर सुनील कुमार की जमीन कुर्क कर ली जिसकी कीमत 99 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। धौलाना के उपजिला मैजिस्ट्रेट को कुर्क की गई जमीन का रिसीवर नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश के अनुपालन में की गई है।
आरोप है कि गैंगस्टर के आरोपी गांव अकडौली के साधूराम के बेटे सुनील के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रुप से खरीद-फरोख्त की है और अवैध रुप से सम्पत्ति अर्जित की है।
जिलाधिकारी के आदेश की प्रति लेकर थाना हाफिजपुर पुलिस गांव अकडौली पहुंची और ढोल बजा कर ग्रामीणों को सूचित किया कि गैंगस्टर सुनील के प्लाट को कुर्क कर लिया गया है। पुलिस ने प्लाट पर सरकारी सम्पत्ति का बोर्ड भी लगा दिया।