नशे के सौदागर से मिला गांजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जनपद हापुड़ भी अछूता नहीं है। जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने नशे के एक सौदागर को दबोच कर उसके कब्जे से 800 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित गर्ग मूलरुप से मुरादनगर का रहने वाला है और हाल ही में वह पिलखुवा बस अड्डे धौलाना में रह रहा है। पुलिस ने अंकित गर्ग को उस समय धर दबोचा जब वह गांजा बेचने जा रहा था। इससे पूर्व भी एडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट के तहत चार बार जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गत कई वर्ष नशे के धंधे में लिप्त पाया गया है।