हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ होने वाले हादसों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। यह बैरिकेडिंग 2.46 करोड़ की लागत से वीआईपी घाट से शुरू होकर अंतिम संस्कार वाले घाट तक करीब 750 मीटर के लंबे क्षेत्र में लगाई जाएगी।
आपको बता दें कि डीएम ने शासन को 2.46 करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। जल्द ही डीएम के इस प्रस्ताव पर जल्द ही शासन द्वारा हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। बृजघाट पर तमाम त्यौहारों व विशेष दिनों पर बड़ा गंगा स्नान होता है। इस दौरान लागू श्रद्धालु की भीड़ गंगा में दिखाई देती है। ऐसे में स्नान करने आए श्रद्धालु स्नान करने के दौरान डूब जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। हालांकि डूबने वाले कुछ श्रद्धालुओं को नाविक आदि बचा लेते हैं। इसके बाद प्रशासन ने फ्लोटिंग जेटी के जरिए बैरिकेडिंग की योजना बनाई है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700