हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को धरना देकर प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। नाराज किसान इकट्ठा हुए और तहसील के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान जो अंदर था वह वहीं फंस गया। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में किसान गढ़मुक्तेश्वर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं आया ऐसे में उन्होंने तहसील के गेट पर ताला जड़ दिया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878