हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थ नगरी बृजघाट में शनिवार को अमरोहा डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में 24 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें चीख-पुकार मच गई। राहत की बात यह रही कि डिवाइडर पर चढ़ने के पश्चात बस पलटने से बाल-बाल बच गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और क्षतिग्रस्त बस को साइड कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की शाम का है जब अमरोहा डिपो की एक बस मुरादाबाद से चलकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस बृजघाट पुल के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से दो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को नीचे उतारा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शेष यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से आगे भेजा गया।