हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के नयाबास बख्तावरपुर के सभासद के पति ने 14 अगस्त को पालिका में पहुंचकर कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल भी किया जिसके विरोध में बुधवार को पालिका कर्मचारियों ने चार घंटे तक सभासद के पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए। IS दौरान चेयरमैन राकेश बजरंगी ने सभासद के पति को बुलाया और माफी मांगने के लिए कहा। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
सभासद के पति ने इस दौरान गलती मानी और माफी मांगी। पालिका अध्यक्ष ने मामला शांत कराया। इस दौरान नवीन कुमार, विशंभर, सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763