Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जर्जर सीवर लाइन को 14 करोड़ रुपए की लागत से दुरुस्त किया जाएगा। जल निगम ने डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है। स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य को हरी झंडी मिलेगी।
गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद के 25 वार्डो में 50,000 से अधिक की आबादी रहती है। जहां घरों की पाइप लाइन को निकालकर सीवर लाइन से जोड़ दिया गया था। सीवर लाइन जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है जिसके चलते जगह-जगह दुर्गंध और गंदगी की समस्या बनी हुई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय कुमार रावत का कहना है कि इस जर्जर सीवर लाइन की मरम्मत के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया है जिसमें 14 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। स्वीकृति के पश्चात आगे का निर्माण कार्य किया जाएगा।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214