Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर डिवीजन में ऊर्जा निगम अब सात करोड़ रुपए की धनराशि से ट्रांसफार्मर को बदलेगा जिससे ट्रांसफार्मर फूंकने की घटनाओं पर विराम लगेगा और लोगों को सुचारू विद्युत आपूर्ति मिलेगी। डिवीजन के ओवरलोडिंग ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ेगी। डिवीजन से लगभग 30 ओवरलोड ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। बिजली व्यवस्था को और बढ़िया बनाने के लिए अंडरग्राउंड लाइन भी डाली जाएगी। सर्वप्रथम क्षेत्र के जर्जर तारों को बदलवाने का काम किया जाएगा। अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने बताया कि गढ़ डिवीजन में बिजली व्यवस्था को लेकर एक सर्वे भी कराया जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जर्जर तारों को बदलने के साथ बिजली के ट्रांसफार्मर भी बदले जाएंगे।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031