हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाहबख्शपुर के पास सड़क पार करते समय दादी और पोती एक वाहन की चपेट में आ गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि दोनों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।
गांव अल्लाहबख्शपुर निवासी 60 वर्षीय पुष्पा अपनी पोती 15 वर्षीय मंजू के साथ रविवार की रात सड़क पार कर रही थी। इसी बीच एक कार की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह घायल हो गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।