गढ़: बारिश में मकान ढहा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के गांव नयाबांस में एक मजदूर का मकान बुधवार की सुबह ढह गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव नयाबांस निवासी खूबचंद ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार को हुई बारिश के चलते मकान के पिछले हिस्से में जल भराव होने लगा जिसके कारण सभी लोग इकट्ठा होकर दूसरे छोर पर आ गए। इसी बीच मकान के पिछले हिस्से में खड़ी दीवार ढह गई। खूबचंद और उसके परिजन किसी तरह घर के बाहर निकले तभी मकान की छत भी ढह गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पीड़ित का हाल जाना। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। खूबचंद ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457