हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गढ़मुक्तेश्वर में मेला रोड का निर्माण कराया जा रहा है। मेला मार्ग के निर्माण कार्य का गुरुवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी ने निरीक्षण किया और निर्देश दिए की गुणवत्ता के साथ ही मिला मार्ग का निर्माण हो। आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।
कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आसपास के जिलों, राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए मेला मार्ग का निर्माण हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है जिसका एचपीडीए के वीसी नितिन गॉड ने निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा के भीतर मार्ग का निर्माण करने के निर्देश दिए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264