हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर ने परिजनों के साथ मां गंगा की आरती की और आशीर्वाद लिया। इंस्पेक्टर की माता ने गंगा मैया को छप्पन भोग लगाया जिसके बाद प्रसाद वितरित किया. पंडित मनोज तिवारी ने इस दौरान मां गंगा का पूजन कराया।
गढ़मुक्तेश्वर के कोतवाल सोमवीर सिंह अपने परिजनों के साथ गंगा मैया के दर्शन करने पहुंचे और गंगा मैया की आरती की जिसके पश्चात प्रसाद ग्रहण कर उन्होंने व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर आरती संचालक कपिल नागर, अनिल कौशिक, प्रभारी निरीक्षक की माता दर्शना देवी, पूजा, नीलम, तनिष्का, केशव, आरना, समर्थ, दीपांशु आदि भक्त उपस्थित रहे।