हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील मुख्यालय पर पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे भाकियू टिकैट के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी का कहना है कि उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। ऐसे में यदि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो वह किसी भी अधिकारी को तहसील में प्रवेश करने नहीं देंगे। प्रदर्शन करते हुए उन्हें पांच दिन बीत गए हैं। उन्हें लगातार अनसुना किया जा रहा है। किसानों की मांग है कि पूर्व में जो भी ज्ञापन दिए गए हैं उनका निस्तारण कराया जाए। वरना उनका धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। विद्युत कर्मी भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। सुध लेने वाला कोई नहीं है। उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। इसीलिए वह पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे हैं। जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह किसी भी अधिकारी को तहसील में प्रवेश करने नहीं देंगे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950