हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला चौकी के बाहर एक वर्दीधारी राहगीर पर लाठी बजाता हुआ नजर आ रहा है जिसका आठ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तरह की वीडियो से विभाग पर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो ने पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए जिसमें वर्दी पहने एक व्यक्ति राहगीर पर लाठी बजाता हुआ दिख रहा है। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिसके कंधे पर है वही एक व्यक्ति पर डंडे बरसाता हुआ दिख रहा है जो गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौपला चौकी की है। मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी तैनात हैं लेकिन उन्होंने इस वर्दीधारी को रोकने का जरा भी प्रयास नहीं किया। इस वीडियो के वायरल होने से किरकिरी हो रही है।