हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ोतरी की ओर है। बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में 24 घंटे में 12 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो कि बुधवार की शाम 6:00 बजे तक 198.57 मीटर के निशान पर पहुंच गया जिससे खादर क्षेत्र में रहने वालों की बेचैनी फिर बढ़ने लगी है।
आपको बता दें कि बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने में कमी आनी के कारण गंगा का जलस्तर भी कम होने लगा था लेकिन मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के साथ-साथ बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि अभी गंगा का जलस्तर येलो अलर्ट से काफी दूर है। विभाग पल-पल की गतिविधि पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606