हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गंगा का जलस्तर येलो अलर्ट के निशान को पार कर गया है जिससे क्षेत्रवासियों और खादर क्षेत्र के लोगों में बेचैनी का माहौल है। शनिवार की शाम गंगा का जलस्तर येलो अलर्ट के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। प्रशासन की पल-पल की गतिविधि पर पैनी निगाह है।शुक्रवार की शाम को गंगा का जलस्तर घटकर 198.56 मीटर तक पहुंच गया लेकिन बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के पश्चात गंगा के जलस्तर में शनिवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। येलो अलर्ट का निशान 198.73 मीटर पर है जबकि गंगा का जलस्तर शनिवार की शाम 198.75 मीटर के निशान पर पहुंच गया जिससे खादर क्षेत्र के लोगों में चिंता की स्थिति है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763