हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे में स्थित शिव मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है जहां दान पात्र में रखे रुपयों को लेकर चोर फरार हो गए और खरीज वहीं छोड़ दी। मंदिर के पुजारी गुरुवार की सुबह करीब 4:15 बजे मंदिर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हासिल हुई जिसके बाद में पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं स्थानीय की भीड़ भी इकट्ठा हो गई जिन्होंने चोरी की घटना पर नाराजगी जाहिर की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’
बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य कपाट की जगह चोर ने छत से होकर मंदिर में पहुंचे। अंदर के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए जहां रखे दानपात्र को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दानपात्र में रखे हजारों रुपए की नकदी लेकर भाग खड़े हुए। मंदिर के पुजारी जब पहुंचे तो हालात देखकर वह दंग रह गए। दानपात्र मंदिर के पीछे मिला जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।