गौशाला के चारे की सप्लाई करने वाला भुगतान के लिए भटका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ़ द्वारा संचालित गौशाला में चारे की आपूर्ति करने वाला व्यापारी भुगतान के लिए तीन वर्ष से दर-दर भटक रहा है,परतु कोई सुनने के तैयार नही है। अमित चारा मशीन बाबूगढ़ के स्वामी अमित कुमार ने शनिवार को हापुड़ मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर हरे चारे की सप्लाई के दो लाख 27 हजार रुपए के भुगतान की मांग की है।
अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत बाबूगढ़ की अस्थाई गौशाला को हरा चारा व भूसा सप्लाई किया था। जिसका दो लाख 27 हजार रुपए नगर पंचायत की और बकाया है। यह गौशाला भी 26-10-2020 को बंद हो गई है। वह भुगतान के लिए जिलाधिकारी व जनसुनवाई पोर्टल की भी दरवाजा खटखटा चुका हूं।उस पर बैंक ऋण भी बकाया है। जिसकी वह किस्त भी नहीं कर पा रहा है। अमित ने बकाया भुगतान की मांग की है।