यात्रियों की सुविधा हेतु बढ़ेंगे जनरल कोच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के कुछ खास ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा संगम एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस से कुछ एसी कोच हटाकर स्थायी रूप से अनारक्षित कोच जोड़े जाएंगे। इस सप्ताह रेलवे इसे लागू कर रही है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें आरक्षित बोगियों में खड़े होकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि अनारक्षित कोचों में बैठ कर आराम से यात्रा कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी बहुत जल्द आला हजरत समेत कुछ अन्य ट्रेनों में भी अनारक्षित कोच जोड़े जाने की उम्मीद है। रेलवे सूत्रों के अनुसार आनंदविहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस (14008- 07) आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना (14016-14017), में भी जनरल कोच की संख्या बढ़ाकर छह की जा सकती है। इसके अलावा आनंद विहार गाजीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस में अनारक्षित कोच की संख्या चार हो सकती है। मेरठ से सूबेदारगंज तक चलने वाली संगम एक्सप्रेस (14163-14164) में भी दो कोच बढ़ सकते हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586