हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका ताजा मामला देखने को मिला है। हापुड़-दिल्ली रोड पर एसएसवी पुलिस चौकी स्थापित है। पुलिस चौकी के सामने से बदमाश गुरुवार की रात को एक जनरेटर से अल्टीमेटर चोरी कर ले गए। इस चोरी का मालिक को शुक्रवार की सुबह पता चला, जब वह दुकान पर पहुंचा।
हापुड़ के त्रिलोकपुरम के अशरफ की एसएसवी पुलिस चौकी के सामने न्यू संगम डीजल सर्विस के नाम से शाप है और दुकान के बाहर ही जनरेटर रखा है। अशफाक गुरुवार की रात को शाप आदि सही तरीके से बंद करके घर चले गए। रात में किसी वक्त बदमाश आए और जनरेटर से अल्टीनेटर निकाल कर ले गए। इस चोरी का अशफाक को शुक्रवार की सुबह पता चला जब वह दुकान पर पहुंचा। चोरी की जानकारी मालिक ने पुलिस को दी है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457